मातम में बदला बर्थडे का जश्न, तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, 2 युवकों की मौत

जगदलपुर। एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकराई। इस भीषण टक्कर में कार सवार मेन रोड निवासी राहुल पवार 24 वर्ष व वैभव गुप्ता 24 वर्ष निवासी ठाकुर रोड की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि चारों युवक कुरन्दी से बर्थडे पार्टी मनाकर वापस कार क्रमांक सीजी 17 केजे 2892 से वापस आ रहे थे।
जानकारी के मुताबिक चारों युवक देर रात लगभग 1 बजे कुरंदी ढाबा से बर्थडे पार्टी मनाकर लौट रहे युवकों की कार शहीद पार्क के पास अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। यह हादसा इतना भीषण था कि कार के भीतर मौजूद दो युवा मौके पर ही काल के गाल में समा गये। वहीं दो युवक सरफराज और रोहन घायल हो गए हैं। दोनों मृतक युवक एक फोन कम्पनी में काम करते थे।
घायलों का महारानी अस्पताल में इलाज जारी
घटना की जानकारी मिलते हीे मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में मौजूद घायलों को महारानी अस्पताल पंहुचाया। दोनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटा लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।